Ads are here which will you like

मन के समंदर मे बहते हुये मेरे सूक्ष्म से द्वीप

किसी के बारे मे लिखना आसान है, पढ़ना भी आसान है लैकिन मुस्किल है उस्से कुछ सिख कर अपने जीवन मे लागु करनाइस घरती की रक्षा के लिए जाने कितनो ने कितना कुछ त्याग कियालेकिन हम अपने अहंकार और लालाश को भी त्याग नही सकते, एकजुट भी नहीं हो साकतेइतिहास के पन्नो को अगर देखा जाय तो देखेंगे की इतिहास हमेसा अपने आपको दोहराता ही आया हैकही एसा ना हो कि हम अपने अहंकार और लालाश मे इतने खो जाय की हमारे आने वाले पीढ़ियां गुलामी के बेरियों मे फिर से जक्र जाईजिस तरह हम आज अपने वीरो और विद्वानो के ऊपर गर्भ करते है उसके विपरित हमारे पीढ़ियां हमपें थुकेमेरा मानना है कि, इतिहास का काम दोहराना है; हम और आप सब मिलकर सिर्फ इतिहास के पन्नो का चयन कर सकते है की कोन से पन्नो में हम ओर हमारे आनेवाली पीढ़ियां रहेंगे