Ads are here which will you like

The Judgement Day 4 | दोस्त ही दुश्मन


The Judgement Day 4 | दोस्त ही दुश्मन
The Judgement Day 4 | दोस्त ही दुश्मन 

...इधर नयन और विजय पुनीत को हर तरफ खोजता हैं, लेकिन पुनीत कही दिखाई नही देता  तब नयन यह सोच घबरा जाता हैं कि कही पुनीत मर तो नहीं गयावह दौड़ते हुए पहले वाले जगह में जाता हैंविजय भी उसके पीछे पीछे दौड़ता हैंवहां पहुंचकर नयन की आँखों पर विश्वास नही होतानयन पुनीत के लाश को जीनु के लाश के सामने पड़ा हुआ देखता हैंवह बेबश हो कर गिर जाता हैंविजय भी पहुँच जाता हैंविजय के आँखों से आँसू निकलने लगता हैंनयन भी उदास हो कर उन लोगों के तरफ देखता रहता हैंलेकिन तभी नयन को कुछ अजीब लगता हैंवह जीनु और पुनीत जिस पेड़ के नीचे पड़े हुए थे, उसे और उसके टहनी को गौर से देखने लगाउसके आँखें फटी की फटी रह जाता हैं। नयन को अपने आँखों पर विश्वास नहीं होताउसे समझ नहीं आता यह कैसे हो सकता हैंलेकिन तभी विजय पिस्तौल लेकर उसके पीछे खड़ा हो जाता हैंपिस्तौल load करने का आवाज सुनकर नयन पीछे की तरफ मुड़ता हैंनयन चौक जाता हैंउसको चौकते देख विजय मुस्कुराने लगता हैं, जोड़ जोड़ से हँसने लगता हैंविजय समझ जाता हैं कि नयन अभी तक कुछ नही समझाविजय नयन के सामने कर कहता हैं, "अभी तक नही समझे? वह आदमी कोई भूत नही  बल्कि मेरा आदमी हैं एक Professional Killer हैं वहउसे मैंने पैसे दिए थेइन लोगों को खत्म करने के लिए" विजय की यह बातें सुनकर नयन हैरान हो जाता हैं एक दोस्त को दुश्मन बनते देख नयन हैरान हो जाता हैं। वह इसका कारण जानना चाहता थातब विजय ने कहा, "एक ब्रिज बनाने का Contract आया था। वह Contract सिर्फ मुझे मिले इसके लिए मैंने जीनु और उसके बाप को ठूस ठूस कर पैसे खिलाई थे और वह Contract मुझे मिल भी गया थामैंने काम शुरू भी कर दिया थामेरे बहुत पैसे चले गएलेकिन बाद मैं मुझे मालूम चला जीनु का बाप वह Contract पुनीत को देने वाला हैंमेरा दिमाग काम करना बंद कर दियातभी मुझे इसका कारण मालूम चल गयापुनीत और जीनु मिलकर Construction की Company खोलने का Plan बना रहा थाउन लोगों ने मैरे से यह बात छुपाई थीताकि मैं कोई Problem Create ना कर सकूलेकिन मैं भी कोई कच्चा खिलाड़ी नही हूंमैंने चारों तरफ अपने आदमी रखे हुए हैंजीनु और पुनीत मैरे से मेरा काम छीनना चाहते थे, मैंने उनसे उनकी जिंदगी चीन ली" यह कहकर विजय जोड़ जोड़ से हँसने लगता हैंउसे हस्ते हुए देख नयन को विजय के ऊपर बहुत गुच्छा आता हैंवह समझ नही पाता एक आदमी कैसे इतना बुरा हो सकता हैंवह विजय को कोसने लगता और पूछता हैं कि उसको इन सब में क्यों शामिल कियाजवाब सुनकर नयन को अपने कानों पर विश्वास नहीं होताविजय ने कहा, "क्योंकि जीनु और पुनीत को मैंने नही तुमने मारा हैंजीनु और पुनीत तुम्हे चिड़ाते रहते थे इसका बदला लेने के लिए तुमने यह plan बनायातुम मुझे भी मरना चाहते थे लेकिन तभी हम दोनों के बीच हाथापाई हुई और तुम मारे गएसमझ मैं आया? उसका बाप मैरे ऊपर शक नही करेगातुम बहुत भोले हो नयनकोई भूत पिचाश, भगवान शेतान नही हैंयह एक भ्रम हैंयह सब उस Killer का Plan थाइस साधारण रात को खौफ की रात बनाने का प्लान उसका था। में तो बस मझे ले रहा थाचलो अब वक्त गयातुम्हारे जैसे आदमी की इस दुनिया मैं कोई जरूरत नहींआज तुम्हे तुम्हारे कमजोर भगवान के पास भेज दूंगाचिंता मत करो, तुम्हारे बूढ़ी वीमार माँ को में कुछ पैसे दे दूंगाताकि वह अपने बसी हुई जिंदगी आराम से भगवान के मूर्ति के सामने रो रो कर बिता सके" विजय यह कह कर हँसने लगता हैंविजय को हँसता हुआ देख नयन के आंखों आशु निकल आते हैंविजय अच्छा इंसान नही है यह तो उसे मालूम था लेकिन इतना बुरा इंसान हैं यह उसे मालूम नही थावह जान गया की उसका दोस्त ही दुश्मन था। अपने गरीबी और माँ के बीमारी के कारण वह विजय के साथ दोस्ती बनाये हुए थालेकिन कभी भी विजय के गलत कामो में उसका साथ नही दियावह समझ गया की विजय क्यों उसे अपने साथ लाना चाहता थालेकिन यह समझ नही पाया कि यह आम का पेड़, मौत के समय जीनु की बातें और सबसे हैरान करने वाली बात, आम के पेड़ में पड़ा हुआ यह इंसान
विजय ने नयन की तरफ पिस्तौल उठाया तभी नयन को विजय के पीछे वह मौत का रखवाला आता हुआ दिखा को देखकर नयन धीरे धीरे सब समझ गयाविजय Trigger दबाने ही बाला था कि तभी उसे एक आहट सुनाई दियाउसने पीछे मुड़कर देखाउस आदमी को देखकर विजय मुस्कुराने लगाउसका तारीफ करने लगानयन के ऊपर हँसने लगानयन के नजदीक कर कहने लगा, "देख तुम्हारा भूत कोअभी यह भूत हवा में उड़कर दिखाएगानयन इस भूत को तुम्हारे... तुम कौनसी मूर्ति की पूजा करते होजो भी हो तुम्हारे उस भगवान ने इस Killer को तुम्हे मारने के लिए भेजा हैंभगवान का फैसला हैं तुम्हे मानना होगाजाओं खुद से मर जाओ" यह कहकर विजय नयन का मजाक उड़ाने लगालेकिन नयन को बिल्कुल भी खराब नही लगाक्योंकि उसे मालूम था कि विजय भ्रम में जी रहा हैंनयन ने उस मौत के रखवाले की तरफ देखा, जो चुपचाप सब देख रहा थाउस मौत के रखवाले ने भी नयन की तरफ देखा और हल्का सा मुस्कुरायालेकिन उस मुस्कुराहट में ख़ौफ छुपा हुआ, एक डर छुपा हुआवह समझ गया कि मौत आने वाली हैंमौत से बचने का कोई उपाई नही हैंतब नयन ने विजय के तरफ देखकर कहा, "तुम गलत हो विजयतुम भ्रम में होतुम्हारा Killer मर छुका हैंहमारे सामने जो खड़ा हैं यह कोई साधारण इंसान नही हैंयह एक मौत हैंजो हमे अपने साथ लेने आया हैं" नयन की बाते सुनकर विजय जोड़ जोड़ से हँसने लगाकहने लगा, "अजीब आदमी होसब देखकर भी अंधे बन रहे होआब्बे गांडू, यह आदमी एक Professional Killer हैंकोई भूत या मौत नहींभूत पिशाच तो तब आएगा जब होगा" कोई भूत पिशाच नही हैंविजय की बातें सुनकर नयन उस पेड़ के सामने खड़ा होकर टहनी की तरफ देखने लगा
नयन को इसे देखकर विजय भी हैरान हुआ और पेड़ के सामने खड़ा होकर टहनी को देखने लगाटहनी को देख विजय खौफ में गयाक्योंकि टहनी के ऊपर उस Killer का लाश पड़ा हुआ थाविजय को अपने आखो पर विश्वास नही हुआउसने कई बार उस टहनी के तरफ देखा लेकिन हर बार उसे उस Killer का लाश ही दिखावह नयन को बोलने लगा, "यह कैसे हो सकता हैंयह अंसभव हैं" यह कहकर विजय उस मौत के सिपाही की तरफ देखता हैंजो मुस्कुरा रहा थाउसके मुस्कुराहट को देख विजय और ज्यादा घबड़ा जाता हैंविजय उस मौत के सिपाही के तरफ पिस्तौल तनता हैंऔर गोली चलता हैं लेकिन बंदूक की गोली हवा में ही रुक जाता हैंवह मौत का सिपाही धीरे धीरे उन दोनों के सामने आता हैंविजय उसके आखों में देखता रहता हैंउसे उस Killer के साथ क्या हुआ था सब दिखाई देता हैं




Howdy! for read in English click here--> In English