Ads are here which will you like

The Judgment Day 6 माया जाल में बना हुआ मौत का पुल

The Judgment Day 6 माया जाल में बना हुआ मौत का पुल
The Judgment Day 6 माया जाल में बना हुआ मौत का पुल
...उस Killer की चीख नयन और विजय मे कानों में गूंज रहा था। killer के साथ बिता हुआ हर चीज दोनों को साफ साफ दिखाई दे रहा थाजब killer का चीख हवा के साथ चला गया तब चारों और सन्तता छह गया थासमय थम छुका थाविजय को डर का अहसास होने लगावह समझ छुका था कि वह अपने Killer के साथ नही बल्कि प्रकृति के बनाए Killer के साथ हैंविजय और नयन दोनों ही अपने डर पर काबू करने की विफल कोशिश कर रहे थेवह मौत का रक्षक दोनों के नजदीक खड़ा हो गयाउसने पहले दोनों के तरफ ध्यान से देखा और विजय को कहने लगा, "तुम सोच रहे थे कि तुमने इन लोगों को यहां लायालेकिन तुम तो एक गुलाम हो, अपने मन के गुलाम, जो मन सिर्फ अपना स्वार्थ देखता है, जो मन सिर्फ दूसरों को तकलीफ दे कर खुसी महसूस करता हैतुम उस मन के गुलाम हो जिस मन मे मै बस्ता हूंतुम मेरे गुलाम होआज इस Judgement Day के दिन तुम्हारे गुलामी का तुम्हे इनाम दिया जाएगा" यह कहकर वह मौत का रक्षक वहां से गायब हो गया

दोनों पूरी तरीके से घबरा चुका थानयन अपने डर पे काबू कर के हर एक चीज को समझने की कोशिश कर रहा थाविजय भी डर पर काबू करने की कोशिश कर रहा थाविजय समझ नहीं पाया उसे क्या इनाम दिया जाएगादोनों ही समझ चुके थे कि दोनों एक माया जाल के अंदर हैइस माया जाल से निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैदोनों ही अपने चारों तरफ देखने लगेअभी रास्ता तो सिर्फ तीन था लेकिन वह Cigarette का पैकेट कही नजर नही रहा थावे लोग समझ नही पा रहे थे कि अब क्या किया जाएविजय नयन को अपनी गलती के लिए माफी भी मांग रहा था लेकिन नयन ने उसके किसी भी बात का कोई जबाब नही दियावह बस इस सोच में था कि वहां से बाहर कैसे निकला जाएतभी उन दोनों को एक आवाज सुनाई पड़ता हैदोनों डर जाते हैलेकिन इस बार नयन कहता है, "यह सब एक माया जाल हैयहां से कही मत जानाचाहे कुछ भी हो जाए" विजय भी यह बात समझ छुका था


दोनों ने अपने कान बन कर लिएलेकिन फिर भी वह आवाज दोनों के मन के अंदर गूंज रहा थाआवाज की गति धीरे धीरे बढ़ता गयावह आवाज धीरे धीरे उनलोगों के नजदीक आने लगा और अंत मे वह आवाज एक बूढ़ी औरात का रूप ले छुका थाउस बूढ़ी औरात को देख नयन का होश उड़ गयावह बूढ़ी औरात नयन को पुकार रही थी, "मैने तुम्हे यहाँ आने के लिए मना किया थातुम्भी जानते थे विजय अच्छा आदमी नही है; मैरे इलाज के बहाने वह तुम्हरा गलत इस्तेमाल कर रहा हैफिर भी तुम उसका गुलाम बनकर रहेअभी उसका साथ छोड़कर तुम मैरे साथ चालो" नयन अपने माँ को देख दौड़कर उसके नजदीक जाने ही वाला था कि एक बड़ा सा दैत्य आकर नयन के माँ को अपने साथ ले गयाउसे देख नयन चीख उठाविजय यह देख समझ गया कि वह मौत का रखवाला अब नयन का शिकार करने वाला है और विजय को इनाम में उसका जिंदगी देने वाला हैयह सोच विजय मन ही मन खुश होने लगता हैलेकिन नयन रोने लगता है और वह दैत्य भागे हुए रास्ते जाने ही वाला होता है कि विजय उस दैत्य को एक अलग रास्ते भागते देख नयन को आने के लिए कहकर उस रास्ते चल देता हैविजय दैत्य के पीछे तेज़ी से दौड़ता है क्योंकि वह जानता है कि वह दैत्य उसे कुछ नही करेगानयन विजय के पीछे भागने लगता हैनयन के कानों में उसके माँ की चीख सुनाई दे रहा थायह जानते हुए भी की यह एक माया जाल है वह तेज़ी से दौड़ने लगावह अपने भगवान से कहने लगा, "भगवान आपको मेरे भक्ति का वास्ता मैरे अच्छे कर्मों का वास्ता, मैरे माँ को कुछ होने मात दीजिये" थोड़ी दूर जाने के बाद अचानक नयन जमीन में गिर जाता हैवह चारो तरफ देखने लगता है लेकिन उसे कुछ दिखाई नही देतावह रोने लगता हैअपने भगवान को कोसने लगता है और चिख चिख कर कहने लगता है, "अगर हैवान है तो भगवान भी हैमुझे मालूम नही जिस भगवान को मै मानता हूं उसका कुछ अस्तित्व है कि नही लेकिन मैं इतना जनता की मेरे भक्ति में सच्चाई हैमैं जानता हूं मेरे रोने से या मैरे चीखने से आप पर कुछ असर नही होगा क्योंकि आप इंसान नही बल्कि भगवान हैलाखो सालो से अपने मैरे जैसे लाखो लोगों को रोते हुए देखा है, लेकिन अपने वही किया जो आपको करना थालेकिन आज आपको मेरे भक्ति का वास्ता है, आपको मैरे अच्छे कर्मों का वास्ता हैमैरे माँ को कुछ मत होने दीजिएमेरी माँ ने सारी जिंदगी सिर्फ तकरिफे सही हैउसे इतनी दर्दनाक मौत मात दीजियेभगवान मैरे माँ को बचा लीजिये" यह कहकर वह जोर जोर से रोने लगावह पागल जैसा हो छुका थातभी उसकी नजर उस मौत के रक्षक के ऊपर गिरा जो उसे देख मुस्कुरा रहा थाउसे देख नयन हाथ जोड़कर घुटनो के बल गिर गयावह मौत का रक्षक मुस्कुराकर वहां से गयाब हो गयानयन रोते रोते अचानक उसके मन में एक बात भूमने लगावह सोचने लगा, "जब वह दैत्य जाने वाले रास्ते जाने वाला था तब विजय ने उसे रोक दिया और खुद दूसरे रास्ते जाने लगाउस मौत के रक्षक ने विजय को भ्रमित कियाउसे अपने माया जाल में फसा लिया।  उसे इनाम देनी की बात कहकर उसे भ्रमित कर रहा हैशायद उसे इनाम में..." यह सोचकर नयन विजय को चारों तरफ ढूंढे लगा लेकिन विजय कही दिखाई नही दे रहा था

विजय उस दैत्य के पीछे दौड़ रहा थाउसने पीछे मुड़ कर देखा लेकिन उसे नयन कही नही दिखावह रुक गयाजोर जोर से सांस भरा और कहने लगा, "बेचारा नयन! सारी जिंदगी भगवान भगवान किया और अंत मे उसी भगवान ने उसका अच्छे से ले लियायह कलियुग हैयहां सिर्फ पापियों का बोलबाला चलता है" यह कहते ही उसे एक गाड़ी की आवाज सुनाई दियावह खुस हो गयावह मन ही मन उस मौत के
रक्षक का सुक्रिया कहने लगा और गाड़ी के आवाज के पीछे भागने लगा



थोड़ी देर बाद वह सड़क में पहुँच गया और देखा कि वह बारात की गाड़ी हैदूल्हा Bus में बैठ कर दुल्हन के घर के तरफ जा रहा थावह Bus को रुकाकर कहता है, "भाई मेरा गड़ी खराब हो गया है। बड़ी मुसीबत में हूंअगर हो सके तो मुझे भी अपने साथ ले जाओ" सभी लोग उसे घूर रहे थेदूल्हे ने उसे Bus में बैठने का इशारा दियावह Bus में जाकर बैठ गयाBus बारातियों से भरा हुआ था। सभी लोग नाच-गा रहे थेकुछ बच्चे भी अपने माँ के गोदी में बैठकर सो रहे थेBus में दूल्हे के पिताजी भी थालेकिन उसका माँ नही थाउनका शरीर थोड़ा ठीक नही रहता इसीलिए बारातियो में नही आई वरना आने का इच्छा तो बहुत थाविजय ने उनलोगों से काफी बात कियाएक बच्चे के साथ काफी हँसी मजाक भी कियाविजय ने से कहा भी था कि वह जा कर थोड़ा सो ले; दुल्हन का घर पहुंचने से उसे उठा देगालेकिन तब उस बच्चे ने कहा कि उसे अपने गांव में बने नया पुल देखना हैसभी बच्चे उस पुल को देखने ही बारातियो के साथ आए है" बच्चा बहुत खुश थाथोड़े समय मे विजय को उनलोगों के साथ बहुत लगाओ हो गयाविजय सबकुछ भूलकर उनलोगों के साथ नाच गाने लगातभी उस बचे ने कहा, "देखों हमारे गांव का नया पुल गयामाँ माँ नया पुल गयाविजय Uncle देखो नया पुल गयासभी बच्चे उठो नया पुल गया" विजय ने भी उस पुल को देखा और डर से काप उठाक्योंकि वह माया जाल में बना हुआ मौत का पुल था। विजय डर से काँपने लगा और उसने गाड़ी को रुकने कहागाड़ी रुक गयाउसने सभी लोगों को समझाया कि इस पुल में क्या हुआवह कहने लगा, "यह पुल खराब हैयहां पहले बहुत बड़ा हादसा हो छुका हैएक पूरा बारात पुल से गिरकर..." विजय अचानक रूक गयावह समझ गया कि यह वही मौत का पुल है। उसने सभी लोगो के तरफ देखासभी लोग उसे घूरकर देख रहे थेवह बच्चा भी उसे घूर रहा थाउस बच्चे को देख बिजय के आँखों से अपने आप आशु निकने लगाउसका दिल पिघल चुका था। तभी अचानक गाड़ी चलाना सुरु हुआउसने गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन इस बार गाड़ी नही रुका वह दौड़कर Driver के नजदीक गया और उस Driver को देख उसका होश उड़ गयाक्योंकि मौत का Driver था वह मौत का रक्षक थाउस मौत के रक्षक ने विजय को कहा, "अपने फायदे के लिए दूसरों को दुख देने वाला आज खुद दुखी है। अपने फायेदे के लिए तुमने यह पुल बानाया था। जिसमे यह लोग गिरकर मर गये थे। अब इन मरे हुए लोगों को देखकर तुम्हे दुख हो रहा है। गाड़ी नहीं रुकेगा" विजय उसके बाते सुन डर से काप गयावह गाड़ी से उतर ने ही वाला था कि उसके आखों के सामने सभी लोगों का चेहरा गयावह मासूम बच्चा उसके तरफ देख रहा थासभी लोग उसके तरफ देख रहे थेयह जानते हुए भी कि यह लोग मर चुके है। फिर भी नयन गाड़ी से नही उताड़ता है। क्योकि वह टुट चुका था; वह माया जाल मे फस छुका था। विजय लाचार होकर Bus में बैठ गयावह रोने लगातभी Bus में बैठे सभी लोगों ने उससे सवाल पूछना सुरु कर दिया, "हमलोगों ने क्या गलती किया था? क्यों अपने फायदे के लिए हमलोगों का जान लिया" विजय जोर जोर से रोने लगा तभी उसे नयन का आवाज सुनाई देता हैनयन विजय को कहता है,

नयन: वियज तुम मैरे पास आओमै तुम्हारे नजदीक जा नही पा रहा हूं


विजय: नही नयनमै तुम्हारे पास नही जाऊंगामुझे अपने पापों का अहसास हो गया हैमैं आज इस Bus के साथ खाई मे गिरकर अपने पापो का प्रायश्चित करूँगा
नयन: विजय तुम भ्रम में हो यह एक माया जाल है। यहां कोई Bus नही हैकोई खाई नही हैयहां सिर्फ जंगल हैतुम मैरे नजदीक आओ
विजय: तुम्हे Bus नहीं दिखेगाक्योंकि यह मेरे पाप कर्म थेतुम जाओ नयन अपने माँ को बचाओ

नयन समझ जाता है कि विजय माया जाल में फंस चुका है। वह अब उसके बातों को नही सुनेगाइसलिए वह कहता है, "ठीक है विजय तो फिर मुझे भी अपने साथ ले लोमै भी अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहता हूंतभी मेरी माँ बस पाएगी" यह सुनते ही विजय नयन की तरफ हाथ बढ़ाता है और नयन विजय के हाथ को पकड़ कर खिंच लेता हैविजय Bus से निकल कर जमीन में गिर जाता हैविजय Bus के पीछे दौड़ता हैनयन विजय के पीछे दौड़कर उसे समझाने की कोशिश करता है कि "खुद को मार कर तुम अपने पापों का प्रायश्चित मात करोजिंदा रहकर दूसरों की मदद करके अपने पापों का प्रायश्चित करो" लेकिन विजय उसके बातो को नही सुनतावह दौड़ता रहता हैतब नयन कहता है, "याद है उस हैवान ने क्या कहा था, भगवान तो सिर्फ हमारे सामने रास्ता रखता हैलेकिन कोन से रास्ते जाना है यह मनुष्य को खुद तह करता हैआज तुम्हारे सामने दो रास्ते है, या हैवान के माया जाल में फसकर मरकर अपने पापों का प्रायश्चित करो या मैरे बातें सुनकर जिंदा रहकर लोगों के मदद के जरिये अपने पापों का प्रायश्चित करो" यह बात सुनते ही विजय रूक जाता हैवह नयन की तरफ देखता हैउसे अहसास होने लगता हैतभी विजय और नयन की धड़कने तेज़ हो जाता है जब वह लोग मौत के रखवाले को अपने तरफ आते हुए देखता हैवह विजय के नजदीक आकर कहता है, "केवल एक साल के अंदर तुम सब भूल जाओगेतुम फिर पहले वाले विजय बन जाओगेफिर से तुम बेबस लोगों को तकलीफ दोगेअपने फायदे के लिए उनलोगों की जान लोगोंअभी अभी तो तुमने सिर्फ अपने एक पाप को देखा हैएक बार नजरें घुमा के देखो तुम्हे अपने पापों का ब्रह्माण्ड नजर आएगा



विजय यह सुनते ही चारो तरफ देखता हैउसे चारो तरफ अपने किए गए पाप नजर आता हैउसे लोगों का नजर आता है। उसे लोगों की चीखें सुनाई देता हैवह चिल्लाने लगता हैनयन उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन नयन के बाते उसके कानों तक नही पहुँचता क्योके उसके कानों में तो सिर्फ लोगों के चीखे पहुँच रहा थावह मौत का रखवाला एक रस्सी के सामने जाता हैजो विजय के दृष्टि में पुल से बंधा हुआ था और नयन के दृष्टि में एक पेड़ से बंधा हुआ थानयन रस्सी को देख सब समझ जाता हैविजय भी उस रस्सी को देखता हैतभी मौत का सिपाही Bus की तरफ देखकर कहता है, "देखों विजय, उस Bus में बैठे लोगो को, उस बॉस में बैठे वह छोटे से बच्चा को, जिसे जिंदगी के बारे में कुछ भी नही मालूम, कैसे वे सारे लोग अपने मौत के तरफ बढ़ रहे है" यह बातें सुनते ही विजय चीखने लगता हैउसे बॉस को रोकने के लिए कहता हैवह कहने लगता है, "रोको उस Bus कोवे लोग मर जायेंगेवह मासूम बच्चा मर जाएगामुझे माफ़ कर दो" विजय चीख चीख कर यह बातें कहता रहता है लेकिन वह Bus नहीं रुकता और अंत में वह मौत का पुल टूटने लगता है और वह Bus खाई में गिर जाता हैकुछ पल के लिए सब शांत हो जाता हैएक अजीब सा सन्नाटा रहता है। वह मौत का रक्षक रस्सी को हाथ मे लेकर विजय को पुकारता हैविजय उसके सामने जाने लगता हैनयन उसे माना करता है लेकिन वह कुछ नही सुनताविजय मौत के रक्षक से रस्सी लेकर अपने गले मे बांध लेता हैनयन उसे माना करता है लेकिन वह नहीं सुनता और कहता है, "नयन, मैने बहुत पाप कर्म किए हैअपने फायदे के लिए बहुत लोगों के जिंदगी को तबाह किया हैतुमने मुझे कई बार मना भी किया थालेकिन में तुम्हारे बातों पर ध्यान नही देता थाक्योंकि के मैं समझता था की ईमानदारी आज के जमाने मे बेमानी हैंजिसके पास ताकत है वही राजा हैलेकिन मैं गलत था नयन मैं तुम्हे मूर्ख समझता था लेकिन असल में मूर्ख तो मैं थाभगवान ने आदमी को जानवरों से अलग बनाया लेकिन हम लोग जानवर से आदमी नही बन पाएअपने किए गए पापो का अहसास होने के बाद में कमजोर पर सुका हुँ नयनतुम्हारे बातों को में समझ रहा हुं लेकिन उसे मानने की ताकत मेरे अंदर नही हैजिस तरह में तुम्हारे अच्छे बातो को नही मानता था, आज में वैसे ही मूझे मरने से माना करने वाले बातो को भी में मान नही पा रहा हुतुम जाओ नयनमैंने जिंदगी में कभी अच्छे कर्म नही किए इसीलिए Judgment Day के दिन में मरने वाला हुलेकिन तुमने सारी जिंदगी सिर्फ अच्छे कर्म किए शायद तुम बस जाओजाओ नयन, अपने माँ के पास जाओहो सके तो मुझ जैसे पापी को माफ कर देना" यह कहकर विजय फाँसी के फंदे में लटक गया और उसका आत्मा उस Bus में बैठ कर चला गया

आगे जारी रहेगा...