Ads are here which will you like

पथरुघात विद्रोह । Patharughat Rebellion


पथरुघात विद्रोह । Patharughat Rebellion
पथरुघात विद्रोह । Patharughat Rebellion

पथरुघात विद्रोह

ब्रिटिश ने अपने काले मंसूबे और चालाकी से भारत को गुलाम तो बना लिया लेकिन भारत के लोगो ने हर तरह से ब्रिटिश को भगाने के लिए प्रयत्न कियाइतिहास पन्नो मे दर्ज कई विद्रोह इसीका प्रमाण देता हैइन विद्रोह में से एक विद्रोह पथरुघात का बिग्रोह थाईस्ट इंडिया कंपनी के घिनोने कर नीति के खिलाफ खड़े हुए किसानों की कहानी बताती है यह पथरुघात का विद्रोहइस विद्रोह को पथरुघात (या पथरिघाट) रन से भी जाना जाता है

पथरुघात विद्रोह का कारण

१८२६ (1826) के (24) फरवरी के दिन ब्रिटिश और मान राजा के बीच हुए यांदाबू संधि के जरिये असम ब्रिटिश का अधीन हो जाता हैउसके बात से ही असम पहले लम्बे बार समय के लिये गुलामी के बेरी में जकड़ जाता है
भारत से पैसे लुत कर ब्रितिश लुतेरे अपने देश में सोने का खदान खोलने के मंसुबे से भारत के लोगों के ऊपर कर नीति प्रयोग करने लगा। उसी मंसुबे को आगे रख कर ब्रिटिश ने असम के किसानों के ऊपर कर का मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था१८३२-३३ (1832-33) में ब्रिटिश ने हर किसा के ऊपर (3) रुपये कर लगाकर ४१,५०६ (41,506) रुपये खजाना उठाया थाइसके साथ ही ब्रिटिश ने कर बसूली का अलग अलग उपाई निकालाउनलोगों ने कृषि जमीन के तीन हिस्से किये पहला हिस्सा बस्ती, दूसरा हिस्सा रुपित (तराई की खेती के लिए उपयोग) और तीसरा फिरिंगति (बाम खेती के लिए उपयोग)इन सभी हिस्सों में अलग अलग कर लगाकर कर शुल्क का मात्रा बृद्धि कियाजिससे जरिये ब्रितिश ने १८४२-४३ (1842-43) में ,३५,४५८ (1,35,458), १८५२-५३ (1852-53) में ,५७,७५९ (1,57,759) और १८६२-६३ (1862-63) में ,४३,४८९ (7,43,489) खजाना संग्रह कियाइसके बाद ब्रिटिश ने फिर से १८९२-९३ (1892-93) में कर मात्रा रुपये तक बढ़ा दियाकिसानों का हलात बत से बत्तर हो रहा था
पथरुघात विद्रोह का आरम्भ

ब्रितिश के लोभी पन से अतिस्थ हो कर असम के कई जिलो और गांव के किसानों ने बिरोध प्रदर्शन किया थाइसमें १८६१ (1861) में नगांव के फुलगुरी का विद्रोह प्रथम विद्रोह थाजो फुलगुरी धेवा नाम से प्रसिद्ध हैंइसके बात १८६९ (1869) में बारपेटा जिला के बजाली में, १८९४ (1894) के १० (10) जनवरी में कामरूप जिले के रंगिया उसके बाद कई जगहों पर बिद्रोही होने लगा थासभी किसान ब्रिटिश के खिलाफ एक जुट होने लगे थेअसम के दरंग जिले में भी इसका गहरा असर होने लगादरंग जिले के किसानों ने सभी किसानों के साथ बैठक किया और यह निर्णय लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए हम खजाना नही देंगे

पथरुघात विद्रोह का दिन

१८९४ (1894) के २८ (28) जनवरी में पथरुघात में एक बैठक होता हैजहा काई जिलो के किसान भी पोहस्ते हैहजार हजार लोग तहसीलदार के बंगलो के आगे इकठा होकर "हरि बोल" "अल्लाह हु अकबर" का नारा लगाने लगता हैतभी दरंग जिलाधिपति मि. एंडारचन, आरक्षी प्रधान जे. आर. बरिंगत और उपखंड अधिकारी मि. रेमिंगटन अपने सिपाही और अश्त्र शस्त्र के साथ वहा पहाचते हैकिसान खजाना काम करने के लिए नारा लगाते हैलेकिन ब्रिटिश के अधिकारी खजाना कम करने को तय्यार नही होतेदोनो पक्ष में बहस शुरू होने लगता हैपरिस्थिति बहु उत्तेजना पूर्ण हो जाता है और बरिंगत के आदेश पर सारे सिपाही उन किसानों के ऊपर अंधा ढूंढ गोली चलाना शुरू कर देता है किसान भी लाठी डंडा हाथ मे जो भी था उनके सहारे उनलोगों को उपर टुट पडा। लेकिन बंदुक कि गोलीयो ने उन किसानो को धारती माँ के गोद मे सुला देयाजो किसान धरती माँ के गोद मे फसल उगाते थे। उसी धरती माँ का आँचल उन किसानों के खुन से लाल हो गया था। पखरुघाट के जमीन पर १४० (140) किसाने ने अपना बलिगान दिया और १५० (150) किसान घायल हो गयाब्रिटिश ने अपना कला चरित्र छुपाने के लिये सरकारी दस्ताबेजो पर १५ (15) की मौत और ३७ (37) का ही मौत प्रकाषित किया लेकिन सत्य किसीके चाहने या ना चाहने से नही छुपता, एक ना एक दिन अंधेरी की काली घताओ को चीर कर प्रकाश होता ही है।  

पथरुघात बिग्रोह की स्मृति

१९८७ (1987) के २८ (28) जनवरी तारीख से ही सदो असम छात्र संस्था (All Assam Student Union) हर साल के इस दिन को कृषक शाहिद दिवस के उपलक्ष में पालन करते आये हैभरत के सैनिक भी २९ (29) जनवरी, २००० से पथरुघात के शहीदों को सामरिक सन्मान प्रदान करते रहे है किसान शहीदों के सन्मान के लिये भारतीय सैनिकों ने शाहिद स्तम्भ भी स्थापन किये है

अपने हक के लिए उन किसानों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया  हमारे देश के किसान ना सिर्फ देश के लोगो का पेट भरते है बल्कि जरूरत पड़ने पर भारत माँ के लिए अपने जीवन का आहुति भी दे सकते है; पथरुघात विद्रोह इसीका एक उत्कृष्ट उदाहरण हैसे हजारो उदाहरण मिल जाएंगे जहा हमारे भारत माँ के किसान संतानों ने देश के लिए, देश के लोगो के लिए हजारो त्याग सहे हैशत शत नमन है इसे किसानों को



अगर आप इसे अंग्रेजी में पढ़ना चाहते है तो यहां Click किजीये à In English

अगर आपको मेरा लेख अच्छा लगे तो दुसरों तक भी जरुर पहुँचायेगाअगर खराब लगे तो निचे अपनी टिप्पणी जरूर दीजिएगाताकि में अपने लेखन प्रणाली को और बेहतर बना सकू

।। लेख पढ़ने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।।